सेसा गोवा में दम है दूर का

वेदांता समूह की कंपनी सेसा गोवा का शेयर इस साल अप्रैल में 490 रुपए के ऊपर चला गया था। 8 अप्रैल को उसने 494.30 रुपए पर 52 हफ्ते का सर्वोच्च स्तर हासिल किया था। अभी 340 रुपए के आसपास डोल रहा है। अगस्त में वेदांता समूह द्वारा केयर्न एनर्जी की 20 फीसदी हिस्सेदारी सेसा गोवा के खाते से खरीदने की घोषणा हुई तो अचानक इसके शेयर घटकर 312 रुपए पर आ गए थे। 9 सितंबर को तो यह 309 रुपए तक चला गया था। लेकिन अब बढ़ रहा है। किया क्या जाए?

जानकारों की मानें तो अप्रैल में इसे खरीदने के बाद जो निवेशक इसमें 30 फीसदी का घाटा उठा चुके हैं, उन्हें इसे होल्ड करके रखना चाहिए। संभव हो तो नई खरीद से पुराने की लागत कम कर लेनी चाहिए। नए निवेशकों को दूरगामी निवेश के लिहाज से इसे खरीद लेना चाहिए। वैसे भी, शुक्रवार से इसमें नई हरकत शुरु हुई है। बड़े निवेशकों का रुख इसकी तरफ बढ़ा है। इसे बढ़े हुए वोल्यूम से समझा जा सकता है।

कारण। यह देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी आइरन ओर उत्पादक और निर्यातक है। कंपनी का ठीक पिछले बारह महीनों (टीटीएम) का ईपीएस 31.83 रुपए है और उसका शेयर मात्र 10.79 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है, जबकि सरकारी कंपनी एनएमडीसी तक का पी/ई अनुपात 26.29 है। एनएमडीसी चूंकि तमाम खनिजों की सबसे बड़ी मालिक व उत्पादक है, इसलिए उसमें भी निवेश करना अच्छा रहेगा। लेकिन सेसा गोवा में मौजूदा स्तर पर निवेश लाभ का सौदा है। सेंसेक्स के बराबर 20 के आसपास इसका पी/ई हो गया तो यह शेयर 600 रुपए के पार चला जाएगा।

कंपनी के शेयर का अंकित मूल्य 1 रुपए है और यह बीएसई (कोड – 500295) और एनएसई (कोड – SESAGOA) में लिस्टेड है। कंपनी की चुकता पूंजी या इक्विटी 85.97 करोड़ रुपए है। इसमें प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 55.73 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास कंपनी के 27.17 फीसदी और डीआईआई के पास 3.43 फीसदी शेयर ही हैं। वेदांता समूह तेजी से उभरता आक्रामक औद्योगिक समूह है। उसका यह गुण सेसा गोवा के प्रबंधन में भी झलकता है। इसलिए इस कंपनी में लगाया गया पैसा फलेगा-फूलेगा, इसके ज्यादा संदेह की गुंजाइश नहीं है।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि सूर्यचक्र पावर को पकड़ने का दौर जारी है। राकेश झुनझुनवाला ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। प्रवर्तक पिछले कई महीनों से इसमें अपनी हिस्सेदारी बाजार से खरीदकर बढ़ाते जा रहे हैं। किसी बड़े निवेशक ने 30 सितंबर 2010 को इसके 2.24 लाख शेयर 20.91 रुपए के भाव पर खरीदे हैं। अभी यह 21.30 रुपए पर है। ग्लेनमार्क फार्मा पर नजर रखने की जरूरत है। गिलैंडर्स, आईएफसीआई, कैम्फर, क्विंटेग्रा सभी में एक चाल शुरू हुई है और इन सभी में बढ़त की अच्छी संभावना है। इन्हें खरीदें नहीं तो देखते जरूर रहें।

इनके बारे में बुनियादी जानकारी आपको स्टॉक एक्सचेजों की वेबसाइट से मिल सकती है। साथ ही आप सीएनआई की वेबसाइट में नीचे की तरफ दाहिनी तरफ स्मार्ट कोट्स पर क्लिक कर किसी भी कंपनी की तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह मुफ्त में है और फिलहाल इसके लिए किसी रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *