निजी कंपनियों के लिए सेबी नहीं बनेगी सीवीसी

पूंजी बाजार नियामक संस्था, सेबी ने निजी कंपनियों के मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की तर्ज पर भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के रूप में काम करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सरकारी कंपनियों के मामले में सीवीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के रूप में काम करता है।

सेबी ने अपनी पिछली बोर्ड बैठक में पेश किए गए एक ज्ञापन में यह राय जाहिर की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल के सेबी को दिए प्रस्ताव के बाद इस मुद्दे पर चर्चा हुई। संगठन ने सेबी से सीवीसी की तर्ज पर निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली इकाई के तौर पर काम करने की संभावना तलाशने का प्रस्ताव दिया था।

असल में सेबी इधर अपनी व्यवस्था ठीक करने में जुटी है। वह अब चली आ रही उस कंसेंट ऑर्डर की व्यवस्था खत्म करने पर गंभीरता से विचार कर रही है जिसमें दोषी पक्ष बिना अपना दोष स्वीकार किए आपसी सहमति से तय जुर्माना देकर बरी हो जाता करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *