वैज्ञानिकों ने उन दो ‘कवक’ या फंगल प्रोटीन के तत्वों की पहचान की है जो ऑक्सीजन रेडिकल कणों के निर्माण के लिए जिम्मेदार होते हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि इन दोनों ‘कवक’ प्रोटीनों की पौधों की वृद्धि व सहजीविता में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज’ नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार मैसी यूनिवर्सिटी की अगुवाई में वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने अपने शोध में पाया कि एक दूसरे के विपरीत प्रोटीन बीईएम1 और सीडीसी24 , फिलामेंटस कवक एनएडीपीएच ऑक्सिडेज कॉम्प्लेक्स का घटक होता है।
वैज्ञानिकों ने शोध में पाया है कि बड़े पैमाने पर नुकसान हुए ऑक्सीजन के ये कण कोशिकाओं की वृद्धि और इनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जब ये एक दूसरे से टकराव के द्वारा उत्पादित होते हैं।