कोलकाता में भी वित्त मंत्री प्याज से परेशान, बोले – दाम आएंगे नीचे

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का कहना है कि प्याज की कीमतें अब नीचे आने लगी हैं और सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों से जल्दी ही स्थिति नियंत्रण में होगी। उल्लेखनीय है कि प्याज के भाव करीब एक हफ्ते से आसमान छू रहे हैं। प्याज का मसला राजनीतिक रूप से इतना संवेदनशील है कि वित्त मंत्री बराबर इस पर सफाई देते फिर रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में तो श्री मुखर्जी ने बराबर मीडिया को इस बारे में बताते ही रहे हैं। लेकिन कोलकाता के अपने घर पर भी उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इसके आयात पर शुल्क भी समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ आयातित प्याज बाजार में आ रहा है। कीमतें कम हुई हैं।’’

उनका कहना था, ‘‘कुछ फल और सब्जी खास मौसम में ही उपलब्ध होती हैं। कभी-कभी इन उत्पादों की मांग और आपूर्ति में अंतर हो जाता है जिससे कीमत में वृद्धि होती है। अंतत: उनके भाव की घट-बढ़ आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भर करती है।’’

बता दें कि बीते हफ्ते की शुरूआत में प्याज की कीमत खुदरा बाजार में 85 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गयी थी। इसका कारण मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसल का नुकसान होना है। हालांकि कुछ लोग व्यापारियों की जमाखोरी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सरकारी उपायों के बावजूद अब भी मुंबई के खुदरा बाजार में प्याज 40-50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

वैसे, प्याज के अलावा टमाटर, लहसुन, आलू के अलावा कई अन्य सब्जियों की कीमत में भी तेजी आ चुकी है। सब्जियों के इस गरमाते मिजाज का असर अब अंडों पर भी दिखाई देने लगा है। पिछले 10 दिनों में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अंडे का भाव भी एक रूपए बढ गया है। व्यापारियों के अनुसार दिल्ली में एक अंडे का खुदरा भाव चार रुपए हो गया है जो 10 दिन पहले तीन रूपए प्रति अंडे था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अंडा प्रति दर्जन 45 से 50 रूपए के भाव पर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *