फिनलैंड की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया इस साल नवंबर तक भारत में अपना सर्वर स्थापित कर देगी। सरकार की ओर से सुरक्षा उपायों के ठोस प्रयासों के कारण कंपनी ने ऐसा निर्णय किया है। नोकिया के इस कदम से ब्लैकबेरी को भी ऐसा कदम उठाने के लिए बाध्य किया जा सकता है।
नोकिया इंडिया के प्रबंध निदेशक डी शिवकुमार ने दिल्ली में मीडिया को बताया, ‘‘हम पांच नवंबर को अपना सर्वर स्थापित कर देंगे। इस प्रकार के सर्वर का उद्देश्य सरकार को डाटा तक पहुंच उपलब्ध कराना है।’’ गौरतलब है कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से मोबाइल व ऑनलाइन संदेशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की मांग कर रही है।
इस बीच ब्लैकबेरी मोबाइल हैंडसेट बनानेवाली कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) को परसों, 1 सितंबर से अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ सकती हैं, क्योंकि कंपनी अभी तक भारत में सर्वर नहीं लगा पाई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कंपनी 1 सितंबर से सरकारी एजेंसियों को अपने डाटा का एक्सेस देने को तैयार हो गई है।
शिवकुमार ने कहा कि हमने पिछले माह गृह सचिव जी के पिल्लई से मुलाकात करके कंपनी की योजना के बारे में विस्तार से बताया था। सर्वर के बारे में वे कंपनी की पहल से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। नोकिया ने अपनी संदेश सेवा के लिए अप्रैल 2009 में बीटा संस्करण पेश किया था। इससे सेवा के जरिये उपभोक्ता रास्ते में चलते-चलते दस ई-मेल खाते संचालित कर सकते हैं।