गणितज्ञ आनंद कुमार को एक और पुरस्कार

समाज के गरीब तबकों के बच्चों को आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करानेवाले सुपर-30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार को दोहा में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक्सीलेंस इन एजुकेशन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

कुमार को यह पुरस्कार ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर बिहार एंड झारखंड’ और ‘बिहार फाउंडेशन’ की दोहा शाखा की ओर से प्रदान किया जाएगा। बिहार सरकार के सहयोग से 2008 में स्थापित बिहार फाउंडेशन की विश्व भर में सात शाखाएं हैं। बिहार की स्थापना के 99 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दोहा में 13 मई को आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद को सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय योगदान के कारण कई सम्मान से नवाजे चुके कुमार धन की तंगी के कारण 1994 में ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ने नहीं जा सके थे। इसके बाद उन्होंने रामानुजन स्कूल ऑफ मैथेमैटिक्स की स्थापना कर निर्धन बच्चों को अध्यापन का सिलसिला शुरू किया। वर्ष 2002 में सुपर 30 की स्थापना के बाद आनंद के दिशा निर्देशन में अब तक 212 विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश पाने में सफलता हासिल की है। वह यहां हर वर्ष 30 गरीब बच्चों के अध्ययन और अध्यापन के अलावा आवास और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करते हैं।

वर्ष 2010 में टाइम पत्रिका ने ‘सुपर 30’ को ‘द बेस्ट ऑफ एशिया’ सूची में शुमार किया था। इसके अलावा पत्रिका न्यूजवीक ने भी सुपर 30 को विश्व के चार प्रयोगधर्मी विद्यालयों में शुमार किया था जबकि 2007 में देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उन्हें रीयल हीरो अवार्ड से सम्मानित किया था। आनंद के सुपर 30 पर कार्यक्रम प्रसारित कर विदेश के प्रतिष्ठित चैनलों ने उनका सम्मान किया है। विज्ञान चैनल डिस्कवरी सुपर 30 पर आधे घंटे की डॉक्यूमेंटरी बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *