जेबीएफ में है ठीकठाक संभावना

टेक्सटाइल उद्योग की विभिन्न कंपनियों के शेयर इस समय दबे-दबे से चल रहे हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज का पी/ई अनुपात 9.65 चल रहा है तो आलोक इंडस्ट्रीज का 4.45, गार्डन सिल्क का 6.60 और जेबीएफ इंडस्ट्रीज का 8.15 चल रहा है। इसलिए दूरगामी लक्ष्य के लिए तो इन सभी में निवेश किया जा सकता है। लेकिन आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज का आकलन है कि जेबीएफ इंडस्ट्रीज थोड़े समय में ही 10% तक का रिटर्न दे सकती है।

जेबीएफ इंडस्ट्रीज (बीएसई कोड – 514034, एनएसई कोड – JBFIND) का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 142.90 रुपए और एनएसई में 143.80 रुपए पर बंद हुआ है। अनुमान है कि यह जल्दी ही 155-160 रुपए तक जा सकता है। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू अभी 123.16 रुपए है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 2694.06 करोड़ रुपए की आय पर 129 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इस साल जून की पहली तिमाही में उसकी आय और शुद्ध लाभ दोनों में ही ठीक पहले की मार्च तिमाही की तुलना में वृद्धि हुई है। मार्च 2010 की तिमाही में उसकी आय 730.72 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 27.18 करोड़ रुपए था, जबकि जून 2010 की तिमाही में उसकी आय 850.25 करोड़ और शुद्ध लाभ 31.64 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का टीटीएम (ठीक पहले के 12 महीनों का) ईपीएस 17.53 रुपए है।

कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स उद्योग का बना नाम है और देश में पॉलिएस्टर पीओवाई (पार्शियली ओरिएंटेड यार्न) बनाने की पांच बड़ी कंपनियों में शामिल है। वह 1986 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी थी और तब से अब तक लगभग 250 गुना वृद्धि हासिल कर चुकी है। कंपनी का मुख्य आधार घरेलू बाजार है। इसलिए विश्व बाजार, खासकर अमेरिका व यूरोप की अनिश्चितता से उसके धंधे पर खास फर्क नहीं पड़ेगा।

वह पैकेजिंग में इस्तेमाल होनेवाला खास उत्पाद पीईटी (पॉलि इथिलीन टेरेप्थलेट) भी बनाती है। यह मिनिरल वॉटर, सोडा ड्रिंक व फार्मा उद्योग में इस्तेमाल होता है। बोतलबंद पानी के बढ़ते चलन से कंपनी को विशेष लाभ मिल रहा है। कंपनी की इक्विटी 62.24 करोड़ रुपए है जो दस रुपए अंकित मूल्य के शेयरों में विभाजित है। इसमें प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 47.45 फीसदी, एफआईआई की 1.30 फीसदी और डीआईआई (घरेलू निवेशक संस्थाओं) की 5.73 फीसदी है। कंपनी के कुल शेयरधारकों की संख्या 26,516 है जिसमें से प्रवर्तकों के अलावा चार निवेशक हैं जिनके पास 1 फीसदी से ज्यादा शेयर हैं। कंपनी के पब्लिक के हिस्से के शेयरों में से 5.51 फीसदी एलआईसी के और 20.48 फीसदी शेयर सिटी ग्रुप वेंचर मॉरीशस के पास हैं।

2 Comments

  1. keep Surya Roshni under watch as up even today with good volumes.

  2. Watch S R Industries ; to come up with Rights Issue as Board to meet on 21st Instant for the purposes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *