पांच महानगरों में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम 13 से

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय निवेशक जागरूकता अभियान के तहत देश के पांच महानगरों में 13 से 17 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें वह उद्योग व व्यापार संगठनों का सहयोग ले रहा है। कोलकाता का कार्यक्रम 13 को होगा और इसका मुख्य आयोजक फिक्की है। मुंबई के कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा सीआईआई को दिया गया है और यह 14 जुलाई को होगा। बैंगलोर का कार्यक्रम एसोचैम 16 जुलाई को आयोजित करेगा। इसी तरह चेन्नई व हैदराबाद में भी राष्ट्रीय कार्यक्रम होंगे। साथ ही इस दौरान छोटे शहरों में भी स्थानीय संगठनों की मदद से कार्यक्रम होंगे। पूरे अभियान में मंत्रालय ने सेबी, रिजर्व बैंक, सार्वजनिक उद्यम विभाग और स्टॉक एक्सचेंजों को भी शामिल किया है।

इस दौरान मंत्रालय 12 क्षेत्रीय भाषाओं में निवेशक जागरूकता से जुड़ी वेबसाइट लांच करेगा। साथ ही विस्तृत इनवेस्टर गाइड अंग्रेजी में जारी की जाएगी और बिगिनर्स गाइड अंग्रेजी, हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में वितरित की जाएगी। मंत्रालय की चिंता यह है कि भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र में आम लोगों का निवेश एक फीसदी से भी कम है, जबकि कुछ विकसित देशों में यह 15 फीसदी के आसपास है। उसका कहना है कि लोगों के पास पर्याप्त बचत है जिसे अगर कॉरपोरेट अर्थव्यवस्था में खींचकर लाया जाए तो न केवल निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा, बल्कि कॉरपोरेट क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

मंत्रालय आम लोगों की बचत और कॉरपोरेट क्षेत्र के बीच के इसी फासले को कम करने के लिए संभावित निवेशकों के बीच जागरूकता अभियान चला रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *