भारत की आर्थिक वृद्धि से अमेरिका को फायदा

अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि से अमेरिका को कोई खतरा नहीं है बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की वही कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं जिन्हें भारत के साथ निर्यात वृद्धि से फायदा पहुंचा है।

वॉशिंगटन में ‘अमेरिका-भारत आर्थिक व वित्तीय भागीदारी’ पर आयोजित सम्मेलन में गेटनर ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘अमेरिका में उन कंपनियों का तेजी से विकास हो रहा है जो भारत और दुनिया के अन्य देशों में निर्यात वृद्धि से लाभान्वित हो रही हैं।’’ इस सम्मेलन का आयोजन कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और वाशिंगटन स्थित शोध संस्थान ब्रुकिंग इंस्टीट्यूट ने किया है।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार के शुरूआती साल में हमारी निर्यात वृद्धि मजबूत रही है। संकट के समय अमेरिका में वे क्षेत्र ज्यादा मजबूती के साथ खड़े रहे जिन्हें भारत व अन्य उभरते देशों को निर्यात करने का अवसर मिल रहा था।

अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा कि निर्यात वृद्धि से देश में ज्यादा रोजगार, ज्यादा आय और विकास में मदद मिलती है। इसके आधार पर अमेरिकी लोगों को बताया जा सकता है कि भारत के साथ हमारा मजबूत संबंध क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि से अमेरिका को कोई खतरा नहीं है बल्कि हमें इससे फायदा ही है। उन्होंने आगे कहा कि यहां काम कर रही भारतीय कंपनियों और कर्मचारियों की दक्षता से अमेरिका को भी फायदा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *