भारत जितना निर्यात करता है, उससे कहीं ज्यादा आयात करता है। केवल माल के व्यापार की बात करें तो विश्व व्यापार संगठन के आंकड़ों के अनुसार 2009 में हमारा व्यापार घाटा (आयात व निर्यात का अंतर) 87 अरब डॉलर था। दुनिया में केवल ब्रिटेन (129 अरब डॉलर) और अमेरिका (549 अरब डॉलर) हम से ऊपर थे। माल व सेवा को मिला दें तो शुद्ध आयात में हम केवल अमेरिका से पीछे हैं। अमेरिका का आंकड़ा 699 अरब डॉलर का था तो हमारा आंकड़ा था 69 अरब डॉलर। यानी, हम अमेरिका की तरह गैर-मुल्कों के लिए बाजार बने हुए हैं। इस दौरान चीन का शुद्ध निर्यात 349 अरब डॉलर था।
2010-11-25