इनफोसिस से यौन उत्पीड़न के आरोप में निकाले गए फणीश मूर्ति की कंपनी आईगेट ने आखिरकार उस पटनी कंप्यूटर सिस्टम्स को खरीद लिया जिसमें कभी इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति काम किया करते थे। पटनी कंप्यूटर के अधिग्रहण का यह सौदा 122 करोड़ डॉलर (5543.68 करोड़ रुपए) में हुआ है।
अमेरिका आधारित कंपनी आईगेट के सीईओ फणीश मूर्ति ने बैंगलोर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनकी कंपनी पटनी कंप्यूटर के तीन संस्थापकों – नरेंद्र पटनी, गजेंद्र पटनी और अशोक पटनी की 45.6 फीसदी हिस्सेदारी के अलावा कंनपी में प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल एटलांटिक की 17.4 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदेगी। इस तरह हासिल 63 फीसदी इक्विटी के लिए आईगेट कुल 92.10 करोड़ डॉलर खर्च करेगी। पटनी के प्रति शेयर का मूल्य वह 50.3.50 रुपए देगी। इसमें पटनी के शेयरधारकों को दिया जानेवाला 20 फीसदी का ओपन ऑफर शामिल कर दें तो कुल सौदा 122 करोड़ डॉलर का बनता है।
फणीश मूर्ति के मुताबिक यह सौदा छह महीने के भीतर पूरा हो जाना चाहिए। उससे पहले इसे सभी नियामक मंजूरियां हासिल करनी होंगी। सोमवार को इस खबर के आने के बाद पटनी कंप्यूटर के शेयर बीएसई में 0.82 फीसदी बढ़कर 463.85 रुपए और एनएसई में 0.80 फीसदी बढ़कर 464.10 रुपए पर बंद हुए। नोट करने की बात यह है कि पटनी के प्रवर्तक आईगेट से प्रति शेयर 503.50 रुपए ही हासिल करेंगे। इसके ऊपर से वे नॉन-कम्पीट या किसी अन्य रूप में कोई राशि नहीं लेंगे। पटनी के निदेशक बोर्ड ने आईगेट के साथ हुए इस शेयर खरीद समझौते को मंजूरी दे दी।