नया हफ्ता, पहला दिन, चार शेयर

हफ्ते की शुरुआत अर्थव्यवस्था की एक बड़ी तस्वीर के साफ होने, पारदर्शिता से हो रही है। आज सरकार सकल घरेलू उत्पाद (जीपीडी) के आंकड़े पेश करनेवाली है। यह अर्थव्यवस्था ही नहीं, पूरे बाजार के लिए बहुत अहम जानकारी है। निफ्टी में काफी शॉर्ट सौदे हो रखे हैं। इनकी कवरिंग के चलते बाजार शुरुआत में बढ़ सकता है। कुछ रिसर्च आधारित तहकीकात के बाद इस हफ्ते के लिए चार शेयरों की शिनाख्त की गई है। ये शेयर हैं – सिटी यूनियन बैंक, आईडीएफसी, जे के लक्ष्मी सीमेंट और जीवीके पावर।

जीवीके पावर यकीकन काफी मजबूत व संभावनामय कंपनी है। दूरगामी निवेश के लिए बहुत माफिक है। शुक्रवार को बीएसई में इसका शेयर 3.17 फीसदी की बढ़त के साथ 42.30 रुपए पर बंद हुआ है। यह ऊपर में 53.75 तक जा चुका है। जीवी कृष्णा रेड्डी इसके चेयरमैन व प्रबंध निदेशक हैं। मुंबई एयरपोर्ट को लकदक बनाने का काम यही ग्रुप कर रहा है। काफी प्रोफेशनल और पहुंच वाला ग्रुप है यह। इसके साथ जुड़ने से भविष्य में लाभ ही होनेवाला है। जीवीके पावर का शेयर कुछ महीनों में आराम से 50 रुपए तक जा सकता है।

दूसरा शेयर है सिटी यूनियन बैंक। शुक्रवार को यह बीएसई में 1.84 फीसदी बढ़कर 33.20 पर बंद हुआ है। यह खरीद का एक अच्छा स्तर है। यह तीन महीने में 40 रुपए तक जा सकता है। बैंक के कोई प्रवर्तक नहीं हैं। लेकिन इसमें यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेस, एलआईसी, करूर व्यास बैंक और एल एंड टी कैपिटल होल्डिंग्स के अलावा कुल 12 संस्थागत निवेशकों ने 36.69 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी ले रखी है। बैंक का कामकाज अच्छा है। 2009-10 में उसके कासा (चालू व बचत खाता) जमा में 45 फीसदी का शानदार इजाफा हुआ है।

आईडीएफसी का शेयर अभी 154.15 रुपए पर बंद हुआ है। इसमें एफआईआई की हिस्सेदारी 44.40 फीसदी और घरेलू निवेशक संस्थाओं (डीआईआई) की हिस्सेदारी 43.06 फीसदी है। यह इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की सबसे अहम कंपनियों में शुमार है। यह शेयर अगले कुछ महीनों में 180 रुपए तक जाने की सामर्थ्य रखता है। जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 1.95 फीसदी की बढ़त के साथ 62.70 रुपए पर बंद हुआ है। इस शेयर के छह महीनों में 77 रुपए तक जाने का आकलन है। इन चारों शेयरों के बारे में हमारी राय है कि इनमें होनेवाली गिरावट से परेशान न हों। धैर्य बनाए रखें और हर गिरावट पर इनमें खरीद थोड़ा-थोड़ा करके बढ़ाते रहें।

शिपिंग कॉरपोरेशन (एससीआई) के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन उनके अधिकृत पूंजी 450 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए कर ली है। इसलिए भले ही इसने अभी बोनस न दिया हो, लेकिन विनिवेश के सिलसिले के साथ इस शेयर मे आगे बहुत कुछ नया-नया होगा। इसलिए अगर पहले इसे खरीद लिया हो तो इसे बेचे नहीं। गिरे तो एवरेजिंग कर लें। जिन्होंने नहीं खरीदा हो, उन्हें गिरने पर खरीद लेना चाहिए। सेरा सैनिटरीवेयर में आज काफी बढ़त होने का अनुमान है। आईएफसीआई में मॉरगन स्टैनली, टेम्पलेटन व फिडेलिटी जैसी फंडों की दिलचस्पी बढ़ने की खबर है। इसलिए इसमें भी बढ़त की गुंजाइश है।

कहने का मतलब है कि शेयर बाजार में निवेश कर ही रहे हैं तो आंख-कान और दिमाग पूरी तरह खुला रखें। जहां से भी नई सूचनाएं मिलें, सबको देखते-परखते रहें। खुद तौले कि कितना रिस्क उठाने की क्षमता आपकी है और उसके हिसाब से निवेश करें। हां, इस निवेश का क्षितिज छह महीने से लेकर साल भर का तो होना ही चाहिए। बाकी, अपनी मर्जी अपनी ही चलाएं।

3 Comments

  1. what to do in 532716 ( gillanders). i bought at 173 Rs.

  2. राकेश गांधी जी, 12 मई को जब हमने इसमें खरीद की सलाह दी थी तब इसका भाव 173 रुपए के आसपास ही था। हमने यह भी कहा था, कि “जिनके पास गिलैंडर्स के शेयर हैं, उनको इन्हें होल्ड करके रखना चाहिए और जिनके पास नहीं है, उनको इन्हें खरीद लेना चाहिए क्योंकि निकट भविष्य में इनका भाव 300 रुपए के ऊपर जा सकता है।” यह सच है कि अभी इसका शेयर गिरकर 136-137 रुपए पर आ गया है। इसलिए इसकी एवरेंजिंग कर अपनी लागत घटा लेनी चाहिए। कम से कम छह महीने-साल भर का धैर्य जरूरी है।

  3. I have Suzlon @ 85. Please suggest what to do?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *