खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 9.46% पर पहुंची

चावल, फल-सब्जियों व दूध के दाम बढ़ने से चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति की दर 0.86 फीसदी बढ़कर 9.46 फीसदी पर पहुंच गई। इससे पिछले सप्ताह यह 8.60 फीसदी थी। यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब खाने-पीने की वस्तुओं की मुद्रास्फीति बढ़ी है।

नोट करने की बात यह है कि गुरुवार को रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की मध्य-तिमाही समीक्षा से आधे घंटे पहले ही खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए गए। इन आंकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर जहां चावल के दाम 1.47 फीसदी बढ़े, वहीं सब्जियां एक फीसदी महंगी हो गईं। दूध के दाम में सालाना आधार पर 17.76 फीसदी का इजाफा हुआ है। लेकिन जबकि दालों के दाम में 4.24 फीसदी और गेहूं के दाम में 11.46 फीसदी की गिरावट आई है।

इसके अलावा सालाना आधार पर ईंधन और बिजली उत्पाद सूचकांक 10.67 फीसदी बढ़ा है। वहीं एक साल के दौरान प्याज 29.93 फीसदी महंगा हो गया है। इस बीच, कुल मुद्रास्फीति नवंबर माह में इससे पिछले माह की तुलना में घटकर 7.48 फीसदी पर आ चुकी है। अक्तूबर में यह 8.58 फीसदी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *