चौकस है फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (एफआईएल) का शेयर हफ्ते भर पहले ही 14 जुलाई को 95.90 रुपए पर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। अभी यह 89.65 रुपए पर चल रहा है जो 2009-10 के ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 10.67 रुपए से 8.41 गुना है। इसी की जैसी अन्य कंपनियों में जैन इरिगेशन का पी/ई अनुपात 33.31 और सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का पी/ई अनुपात 16.84 है। फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर की बुक वैल्यू 47.23 रुपए है। इस तरह उसके शेयर भाव और बुक वैल्यू का अनुपात 1.89 है। जबकि जैन इरिगेशन की बुक वैल्यू 182.23 रुपए है और उसका शेयर भाव 1199.25 रुपए है जो बुक वैल्यू का 6.58 गुना है। दोनों के शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपए है।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का पुराना नाम फिनोलेक्स पाइप्स है और इसकी स्थापना 1981 में की गई थी। यह देश में पीवीसी (पॉली विनाइल क्लोराइड) या आम भाषा में कहे तो प्लास्टिक पाइप की सबसे बड़ी निर्माता है। अब यह पीवीसी पाइप का कच्चा माल पीवीसी रेजिन भी बनाने लगी है। इससे उसे लागत घटाने में मदद मिली है। कंपनी के पीवीसी पाइप व फिटिंग कृषि से लेकर हाउसिंग, टेलिकॉम और दूसरे उद्योगों में इस्तेमाल होते हैं। फिनोलेक्स का अपना स्थापित ब्रांड है। समूह की अन्य कंपनी फिनोलेक्स केबल्स है जो बिजली व टेलिकॉम के केबल बनाती है।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज का पीवीसी रेजिन संयंत्र महाराष्ट्र के रत्नागिरी के नजदीक समुद्र के किनारे स्थित है। उसने जर्मनी की उहदे और हेक्स्ट के साथ टेक्नोलॉजी के सहयोग का समझौता कर रखा है। उसने अपने पीवीसी परिसर में ही एक जेट्टी बना रखी है जिसका उपयोग वह पीवीसी बनाने का कच्चा माल और एलपीजी आयात करने के लिए करती है। कंपनी की 124.03 करोड़ रुपए की इक्विटी में प्रवर्तकों का हिस्सा 52.12 फीसदी है, जबकि एफआईआई के पास 1.93 फीसदी और घरेलू संस्थाओं (डीआईआई) के पास 1.70 फीसदी शेयर हैं।

कुल मिलाकर यही लगता है कि कंपनी मजबूत औद्योगिक धरातल पर खड़ी है। उसके उत्पादों की मांग आर्थिक विकास के साथ बराबर बढ़ती रहेगी। कंपनी का प्रबंधन लंबा अनुभव रखता है। समूह व कंपनी के चेयरमैन पी पी छाबरिया हैं। कंपनी कॉरपोरेट गवर्नेंस के मसले पर भी दुरुस्त लगती है। उसके 11 सदस्यीय निदेशक बोर्ड के पांच सदस्य स्वतंत्र निदेशक हैं। मौजूदा भाव पर इस शेयर में लंबे समय के लिए निवेश किया जा सकता है।

बाकी चर्चा-ए-खास यह है कि अंबुजा सीमेंट आज दूसरी तिमाही (कंपनी कैलेंडर वर्ष के हिसाब से चलती है) के नतीजे घोषित करेगी। कमजोर नतीजों की उम्मीद में यह स्टॉक ओवरसोल्ड स्थिति में है। फिर भी कल यह 3.70 फीसदी बढ़कर 112.05 रुपए पर बंद हुआ है। आज इसमें और भी बढ़त का आकलन है। एचसीसी में 5 लाख शेयरों की एक बड़ी डील हुई है। एफआईआई इसमें सक्रिय हो गए हैं। इसके फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट 9 फीसदी बढ़कर 86 लाख शेयरों का हो गया है। इससे इस शेयर में बढ़त की उम्मीद है। कल इसमें 1.76 फीसदी बढ़त दर्ज की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *