एमसीएक्स और एमसीएक्स एसएक्स की प्रवर्तक कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज में एक तरंग-सी उड़ी है। इसके बारे में एक साथ कई सकारात्मक खबरें आ रही हैं। उसका शेयर कल बीएसई (कोड – 526881) में 2.85% बढ़कर 857.95 रुपए और एनएसई (कोड – FINANTECH) में 2.50% बढ़कर 856.55 रुपए पर बंद हुआ है। बीएसई व एनएसई में इसमें क्रमशः 2.19 लाख व 3.44 लाख शेयरों के सौदे हुए। हालांकि ए ग्रुप के इस शेयर में डिलीवरी वाले सौदों का अनुपात 12.87% और 29.04% ही रहा है।
खबरों को कुछ समय के लिए किनारे रख दें तब भी जिग्नेश शाह की इस कंपनी में वाकई सुरखाब के पर लगे हैं। यह समूह अगले पांच-दस सालों में कहां तक जाएगा, इसकी बस कल्पना भर की जा सकती है। समूह कमोडिटी व करेंसी ट्रेडिंग में अपना सिक्का जमा चुका है। इक्विटी ट्रेडिंग की इजाजत मिलते ही एमसीएक्स एसएक्स अब तक के सरगना नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को जबरदस्त चुनौती पेश कर सकता है। वैसे भी, जिग्नेश शाह की सोच मौजूदा बाजार नहीं, बल्कि इससे बाहर तहसीलों तक फैले संभावित बाजार तक पहुंचना है। इसलिए असीम संभावनाएं भरी हैं इस समूह के भीतर।
वित्तीय आधार पर देखें तो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का ठीक पिछले बारह महीने का ईपीएस (प्रति शेयर शुद्ध लाभ) 40.98 रुपए है। इस तरह मौजूदा भाव पर इसका शेयर 20.93 के पी/ई अनुपात पर ट्रेड हो रहा है। शेयर की बुक वैल्यू 442.88 रुपए है। यानी, शेयर का भाव बुक वैल्यू का 1.94 गुना है। ये दोनों ही वित्तीय अनुपात फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनी के लिए काफी आकर्षक माने जाएंगे।
असल में सोमवार को देर शाम एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ लैमन रटेन ने कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज एमसीएक्स में अपनी हिस्सेदारी 31 फीसदी से घटाकर 26 फीसदी के स्तर पर लाएगी। वैसे, कानूनन यह जरूरी भी है क्योंकि फारवर्ड मार्केट्स कमीशन के नियमों के तहत कमोडिटी एक्सचेंज में किसी भी एंकर या मूल निवेशक की हिस्सेदारी 26 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती। एमसीएक्स अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। रटेन के मुताबिक डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर काम चल रहा है और जल्दी ही इसे पूंजी बाजार नियामक संस्था, सेबी के पास दाखिल कर दिया जाएगा।
इसी के बाद एमसीएक्स के वैल्यूएशन या मूल्यांकन और उससे फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को मिलनेवाले दाम की गणनाएं शुरू हो गई हैं। एक आकलन के मुताबिक एमसीएक्स का मूल्य लगभग 5000 करोड़ रुपए है। फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज का बाजार पूंजीकरण अभी 3955 करोड़ रुपए है। जानकारों का कहना है कि इसका शेयर जल्दी ही 1050 रुपए तक जा सकता है। वैसे भी पिछले 52 हफ्तों में यह ऊपर में 1626 रुपए (16 अप्रैल 2010) तक जा चुका है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर 689.05 रुपए (28 जनवरी 2011) का रहा है।
हालांकि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और उसके द्वारा प्रवर्तित एमसीएक्स और एमसीएक्स एसएक्स का वित्तीय गणित काफी उलझा हुआ है। लेकिन लंबे निवेश के लिहाज से कंपनी का स्टॉक बचत के नियोजन का अच्छा मौका दे रहा है, फिलहाल इसमें कोई उलझाव नहीं नजर आता।