केंद्र सरकार की कंपनियों में कर्मचारी घटे

केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) में कर्मचारियों की संख्या 2009-10 में 43,000 घट गई हालांकि इसी वित्त वर्ष में इन उप्रकमों का शुद्ध मुनाफा कुल मिलाकर दस फीसदी से अधिक बढा। सार्वजनिक उप्रकम सर्वे 2009-10 में यह जानकारी दी गई है।

सर्वे के अनुसार इन उप्रकमों (सीपीएसई) में कर्मचारियों की संख्या 2009-10 में घटकर 14.91 लाख रह गई जो 2008-09 में 15. 34 लाख थी। इस तरह से यह 2.80 फीसदी की गिरावट दिखाती है। इस संख्या में ठेका श्रमिक शामिल नहीं है।

कर्मचारियों की संख्या में यह कमी ऐसे समय में आई जबकि 217 सीपीएसई इकाइयों का शुद्ध लाभ 10.40 प्रतिशत बढ़कर 92,593 करोड़ रुपए हो गया जो 2008-09 में 83,867 करोड़ रुपए था। इस दौरान सीपीएसई का कुल कारोबार हालांकि 2.87 फीसदी घटकर 12.35 लाख करोड़ रहा जो पूर्व वर्ष में 12.71 लाख करोड़ रुपए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *