आ रहा है पूंजी-निवेश का सातवां चक्र
सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में जैसी कटौती की है, उससे भारत दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है। भारत इस पैमाने पर सिंगापुर व वियतनाम के बराबर आ गया है। इसलिए दुनिया की कंपनियां भारत का रुख कर सकती हैं। इससे यहां पूंजी-निवेश का नया दौर शुरू हो सकता है। आज़ादी के बाद अब तक के सात दशक में बड़े पूंजी-निवेश के ऐसे छह चक्र चल चुके हैं। आगे सातवें की तैयारी है। अब गुरुवार की दशा-दिशा…औरऔर भी