विदेशी निवेशक बराबर ला रहे डॉलर
पिछले साल एलआईसी, बैंकों व म्यूचुअल फंडों जैसी देशी वित्तीय संस्थाओं ने शेयर बाज़ार में जमकर खरीद की तो इस साल की शुरुआत से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बाज़ार में डॉलर झोंके पड़े हैं। हालांकि वे सरकारी व कॉरपोरेट बांडों में भी जमकर निवेश कर रहे हैं क्योंकि इधर बांडों के सस्ते होने उनकी प्रभावी यील्ड बढ़ती जा रही है। लेकिन उनकी साफ राय है कि भारतीय शेयर बाज़ार शानदार रिटर्न दे सकता है। अब बुधवार की बुद्धि…औरऔर भी