पहल हमारी और छलांग लगा गया चीन

भारत में 577 विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईज़ेड) को मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें से 114 में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। इनमें से 90 फीसदी का आकार 3 वर्ग किलोमीटर से कम है। दूसरी तरफ चीन में केवल पांच एसईज़ेड हैं। इसमें से अकेले शेनझेन एसईज़ेड ही 2000 वर्ग किलोमीटर में फैला है। भारत ने 1965 में ही एशिया का पहला निर्यात संवर्धन ज़ोन कांडला (गुजरात) में बना लिया था। चीन ने हमसे सीखकर 1980 में अपना पहला एसईज़ेड शेनझेन में बनाया। चीन को अब दुनिया की फैक्टरी कहा जाता है, जबकि भारत अभी तक औद्योगिकीकरण की ज़मीन ही तलाश रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *