सरकार एयर इंडिया में बारह सौ करोड़ रुपए और लगाएगी

संकटग्रस्त विमानन कंपनी एयर इंडिया का पुनर्गठन किया जा रहा है और सरकार कंपनी में अतिरिक्त इक्विटी के तौर पर 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह कहना है प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का। यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर मंगलवार को जारी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि एयर इंडिया चलाने वाली नेशनल एविएशन कंपनी आफ इंडिया (नासिल) का पुनर्गठन किया जा रहा है और सरकार ने कंपनी में 2000 करोड़ रुपए के इक्विटी निवेशका निर्णय ले लिया है जिसमें से 800 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि नया इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा जल्दी ही पूरी तरह से कामकाज करने लगेगा। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले यह तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नया हवाईअड्डा 2036 तक हर साल 10 करोड़ यात्रियों को सुविधाएं देने में सक्षम होगा। वहीं 25 नॉन-मेट्रो शहरों के हवाईअड्डों के आधुनिकीकरण का काम चालू है।

1 Comment

  1. मैं सोचता हूँ की क्या सरकार को हवाई जहाज चलाने के व्यवसाय में टांग अडानी ज़रूरी है?
    वैसे भी एयर इंडिया की सेवाएं अन्य गैर सरकारी एयर लाइनों की तुलना में इतनी अच्छी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *