ऑनलाइन मीडिया कंपनी याहू ने अपनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैरोल बार्त्ज को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कैरोल को दो साल पहले कंपनी की स्थिति मजबूत करने के लिए लाया गया था। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) टिमोठी मोर्स अंतरिम मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करेंगे।
लेकिन माना जा रहा है कि नेतृत्व में तब्दीली से याहू की मुश्किलें हल नहीं होने जा रही हैं। उसे दोबारा इंटरनेट की दुनिया में खुद को जमाना आसान नहीं है। इसके अलावा कंपनी के सामने फिलहाल याहू जापान और चीन की अलीबाबा फर्म में अपनी हिस्सेदारी को मौद्रिक लाभ में बदलने की चुनौती है।
कैलिफोर्निया स्थित याहू ने मंगलवार को घोषणा की कि नेतृत्व पुनर्गठन के तहत निदेशक बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से कैरोल को सीईओ पद से हटाकर मोर्स को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। मोर्स याहू के सीएफओ की अपनी मौजूदा जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे।
कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए भेजे संदेश में कैरोल ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे पद से हटा दिया गया है। याहू के निदेशक बोर्ड के चेयरमैन ने फोन पर मुझे पद से हटाए जाने की सूचना दी।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आपके साथ काम करना मेरे लिए आनंदायक रहा और मैं आपको आने वाले दिनों के लिए शुभकामना देती हूं।’’ याहू ने कहा कि वह स्थायी रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर रही है।