देश के 23 जिंस एक्सचेंजो का कारोबार अक्टूबर माह में 54.31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9.89 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के मुताबिक सर्राफा कारोबार में बढ़ोतरी के कारण एक्सचेंजों के कारोबार में तेजी आई। पिछले साल के इसी माह में जिंस एक्सचेंजों का कारोबार 6.40 लाख करोड़ रुपये रहा था।
अक्टूबर माह के दौरान देश के चार प्रमुख एक्सचेंजों में से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का कारोबार 57.46 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8.47 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो सभी 23 एक्सचेंजों के सम्मिलित कारोबार का तकरीबन 80 फीसदी है। इससे पिछले साल के इसी माह में एमसीएक्स में कुल 5.38 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
इसी प्रकार आलोच्य माह में एनसीडीईएक्स का कारोबार 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 95,344 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो पिछले साल के इसी माह में 76,274 करोड़ रुपए था। बता दें कि एनसीडीईएक्स मुख्य रूप से कृषि जिंसों में फ्यूचर ट्रेडिंग की सुविधा देता है।