आयरलैंड ने यूरोपीय संघ की मदद ठुकराई

कर्ज में डूबी आयरलैंड सरकार ने यूरोपीय संघ द्वारा हाल में गठित विशेष संकट कोष से मदद की पेशकश को दूसरी बार ठुकरा दिया है जिससे यूरो मुद्रा वाले देशों के सामने फिर ऋण संकट खड़ा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि अभी छह माह पहले ही यूरो क्षेत्र का देश पुतर्गाल (यूनान) दिवालिएपन की स्थिति में पहुंच गया था। उसके बाद यूरोपीय संघ ने ऐसी स्थिति में सदस्य देशों की मदद के लिए 750 अरब यूरो (1000 अरब डॉलर) वित्तीय स्थिरता कोष का गठन किया था।

आयरलैंड ने कल सोमवार की रात ब्रसेल्स में एक बैठक में 750 अरब यूरो (1000 अमेरिकी डॉलर) के नवगठित वित्तीय स्थिरता सुविधा से प्रोत्साहन पैकेज लेने के यूरोपीय संघ और यूरोपीय आयोग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। यूरोपीय संघ के कई देशों को आशंका है कि आयरलैंड के संकट को अगर जल्दी हल नहीं किया गया तो यह संकट फिर यूरोपीय साझा मुद्रा यूरो को अपनाने वाले स्पेन और पुर्गगाल जैसे कमजोर देशों तक फैल सकता है।

बावजूद इसके आयरलैंड के वित्त मंत्री ब्रिआन लेनिहान बार-बार कहते आ रहे हैं कि उनको वित्तीय स्थिरता सुविधा लेने की जरूरत नहीं है। आयरलैंड का कहना है कि पिछले महीने तक उसके पास धन की पूरी व्यवस्था थी। उन्होंने ब्रसेल्स में पत्रकारों से कहा कि आयरलैंड की सरकार अगले साल के मध्य तक नकदी की तंगी से उबर जाएगी। वैसे भी अगले साल नवंबर तक आयरलैंड सरकार को बकाया करीब 69 अरब डॉलर के ऋणों की अदायगी करनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *