देखेंगे तीन साल में इन तीन का हाल

मैं कोई भी नए स्टॉक्स लेने से पहले इंतजार करूंगा कि बाजार रोलओवर के दौर से गुजरकर थोड़ा स्थायित्व हासिल कर ले। हालांकि मेरी नजर में अभी कम से कम दर्जन भर शेयर ऐसे हैं जिनमें अच्छी खबरें आ रही हैं ओर वे हमारे स्ट्रीट कॉल सेक्शन में शामिल हो सकते हैं।

मैंने अधिग्रहण के बारे में शिवालिक बाईमेटल के प्रबंधन की तरफ से आया खंडन पढ़ा। अच्छा है। मैं कंपनी के प्रबंधन में होता तो मैंने भी यही किया होता। इसकी एक वजह यह है कि इनसाइडर ट्रेडिंग संबंधी हमारे कानून किसी प्रवर्तक को खुलकर बोलने की इजाजत नहीं देते। दूसरे, अगर पूरी डील अभी के बाजार भाव से दोगुने मूल्य पर होनेवाली है तो अभी क्यों उसकी पुष्टि की जाए? ये तो वही बात हो जाएगी कि हर कोई अभी 34 रुपए पर खरीद ले और प्रवर्तक बाद में उन्हीं से 50 या 60 रुपए पर खरीदें। कौन-सा प्रवर्तक ऐसी बेवकूफी करेगा…

वो तो सारे गुबार को एक-दो तिमाही तक ठंडा होने देगा और फिर उसे किसी मंजिल तक पहुंचाएगा। दरअसल, एल एन मित्तल हर तरफ स्टील कंपनियां खरीदने में लगे हैं। आज तो यह चर्चा भी चली है कि रामसरूप इंडस्ट्रीज में भी एल एन मित्तल की दिलचस्पी है। इससे मीडिया के पास पहुंची सूचना को कुछ तो बल मिला। मीडिया कभी-कभी गलती कर सकता है। लेकिन हर बार वह गलत नहीं होता।

आरडीबी इंडस्ट्रीज का शेयर पकड़ से बाहर हो गया है और केवल हम ही हैं जो किनारे खड़े इसे रंग दे बसंती होता देख सकते हैं और कह सकते है कि काश! हमने इसे होल्ड करके रखा होता! मैंने 2006 में एक स्टॉक, टीटीके प्रेस्टिज को 120 रुपए पर खरीदने की सलाह दी थी और अब यह 900 रुपए पर कुलांचे मार रहा है। यह शेयर अब भी मेरे पीएमएस (पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्कीम) ग्राहकों ने अपने पास रखा हुआ है। यह होता है भरोसा और विश्वास। आईएफबी इंडस्ट्रीज जैसे शेयर 130 रुपए तक चले जाते हैं और आप कोई फायदा नहीं ले पाते हो? यही मामला आप केआईसी मेटालिक या शार्प इंडस्ट्रीज जैसे छोटी कंपनियो में देख सकते हैं।

हम रिसर्च हाउस के बतौर आमतौर पर स्टॉक चुनकर उनकी जानकारी आप तक पहुंचाते हैं। लेकिन चूंकि आप खुद उस स्टॉक को अंदर से नहीं जानते, इसलिए कभी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच सकते। ऐसा तभी संभव है जब आप रिसर्च रिपोर्ट को पढ़ें। यही बात सेबी भी कहती है कि निवेशक को शिक्षित होना चाहिए। यह सिस्टम की गलती नहीं कि वह हर बार आपको मूर्ख बना जाता है, बल्कि गलती आपकी है जो आप बार-बार उसके झांसे में आ जाते हैं।

पिछली दीपावली पर मैंने तीन स्टॉक्स सुझाए थे और तीनों ही अब तक जबरदस्त बढ़त हासिल कर चुके हैं। अब मैं ऐसे ही तीन और शेयर सुझा रहा हूं जिन पर आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। ये हैं – आईओएल नेटकॉम, क्वेंटेग्रा सोल्यूशंस और स्टाइलम इंडस्ट्रीज। हम तीन साल बाद इन शेयरों के हालचाल पर गौर करेंगे। आप यह बात कट-पेस्ट करके रख लें ताकि तब मुझसे पूछ सकें कि क्या हुआ उसका जो आपने कहा था।

बातों से कुछ नहीं होता। करके दिखाना पड़ता है। बातें तो उड़ जाती हैं, जबकि उदाहरण हमेशा सामने रहता है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *