टीसीआई फाइनेंस (बीएसई – 501242, एनएसई – TCIFINANCE) लगातार सर्किट पर सर्किट तोड़े जा रहा है। 14 जनवरी शुक्रवार को 72.30 रुपए था। इसके बाद लगभग हर दिन 5 फीसदी का सर्किट लांघते-लांघते शुक्रवार 21 जनवरी को 92.10 पर पहुंच गया। अमित जी की तरफ से जब हमने इसे 4 जनवरी को खरीदने की सिफारिश की थी, तब इसका भाव 47.95 रुपए था। इस तरह दो हफ्ते में यह 92 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है।
वैसे अमित ने अपनी पहली रिपोर्ट में कहा था, “जानकार निवेशक इसमें खरीद शुरू करते हैं तो यह ऊपरी सर्किट को तोड़ते-तोड़ते 300 रुपए तक जा सकता है, उसी तरह जैसे पहले रसेट टी (बीएसई कोड – 533168) के साथ हो चुका है।” अमित एक और जानकारी ले आए हैं कि टीसीआई फाइनेंस की एक सब्सिडियरी केपीओ (नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग) सेक्टर में है। इसका नाम है आईटीएजी बिजनेस सोल्यूशंस। यह कंपनी पिछले दो सालों से 2000 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रही है। अगले वित्त वर्ष 2011-12 में आईटीएजी का टर्नओवर कम से कम 50 से 75 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ 5 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।
यह कंपनी बौद्धिक संपदा से जुड़े सभी क्षेत्रों – पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाइन, कॉपीराइट व ट्रेड सीक्रेट आदि में अपनी सेवाएं देती है। अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, सिंगापुर, हांगकांग, चीन, श्रीलंका, थाईलैंड व संयुक्त अरब अमीरात तक में इसके दफ्तर हैं। देश के भीतर यह कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बैंगलोर, चेन्नई व गुड़गांव जैसे प्रमुख शहरों में मौजूद है। बाकी जानकारी आईटीएजी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। अमित की राय में यह सब्सिडियरी टीसीआई फाइनेंस के लिए सोने में सुहागा साबित होगी।
kpo sector is next upcoming sunrise sector in india read the report by The Associated Chambers of Commerce and Industry of India. (assocham) published in economic times , kpo sector in india till 2012 is expected to touch 10 billon dollar and tci finance has a subsidiary company present in kpo sector , such a huge 10 billion dollar market , and most intresting thing itab business solution a kpo company owned by tci finance which is growing at 2000 % compounded annual growth rate , to read the report by assocham open below economic times link .. i remember few years ago pantaloon retail was 1 rs panny stock and later it touched 3600 rs and today it is better known as big bazar what if itag business solution becames next pantloon retail like company ? in both kpo and retail one thing is similer huge untaped market in india worth billions of dollar never under estimatea new upcoming business oppurtunity. in past we missied
infosys , then pantaloon , then telecom , now it could be kpo sector open below link
to read click here – http://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/kpo-business-to-touch-10-bn-by-2012-assocham/articleshow/7150714.cms