टीसीआई फाइनेंस में ऐसा क्या!

अमित जी का शुक्रिया जो उन्होंने टीसीआई फाइनेंस पर अपनी रिपोर्ट हमें भेजी है। तो, हम भी उनकी संस्तुति को जस का तस हिंदी में तर्जुमा कर प्रस्तुत किए दे रहे हैं। अमित जी लिखते हैं: टीसीआई फाइनेंस एक ऐसा स्टॉक है जिसमें बड़ा मूल्य छिपा है लेकिन जिसे बाजार अभी तक नजरअंदाज किए हुए है। यह कंपनी गति समूह से ताल्लुक रखती है और इस समूह की एनबीएफसी इनवेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है।

टीसीआई फाइनेंस ने कई लिस्टेड व अनलिस्टेड कंपनियों में निवेश कर रखा है। इस निवेश का मूल्य करोड़ों में होगा। उसने कुछ जमीन दो साल पहले सात करोड़ रुपए में खरीदी थी जिसका मूल्य अब काफी बढ़ चुका है। उसकी सबसे बड़ी होल्डिंग गति समूह के हाइडेल पावर प्रोजेक्ट (पन बिजली परियोजना) में कम से कम 250 करोड़ रुपए की है। टीसीआई फाइनेंस की कुल होल्डिंग का मूल्य इस समय 500 करोड़ रुपए के आसपास होगा।

अमित जी का कहना है: यह स्टॉक अगले दो-तीन महीनों में कई गुना बढ़ सकता है क्योंकि ऊर्जा मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार गति समूह का पहला 99 मेगावॉट का पन बिजली संयंत्र अगले दो महीनों में चालू होने जा रहा है। सबसे ज्यादा दिलचस्प तथ्य यह है कि यह शेयर अब भी 1993 के भावों पर मिल रहा है, जबकि इस दौरान न तो इसमें कोई स्टॉक स्प्लिट हुआ है और न ही इसमें कोई बोनस आया है। इसलिए मुझे लगता है कि इसके गिरने का कोई रिस्क या अंदेशा नहीं है, जबकि बढ़ने की संभावना भारी है।

कैसे कोई होल्डिंग कंपनी 17 सालों से एक ही मूल्य पर ट्रेड हो सकती है क्योंकि हम जानते हैं कि लंबे समय में किसी भी आस्ति का मूल्य हमेशा बढ़ जाता है? टीसीआई फाइनेंस के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए था। लेकिन कंपनी के प्रवर्तक ज्यादा कुछ जानकारी बांटना नहीं चाहते। इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 55 करोड़ रुपए है जबकि इसकी होल्डिंग की कीमत कम से कम 500 करोड़ रुपए होनी चाहिए।

टीसीआई फाइनेंस निश्चित रूप से थोड़े ही समय में मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है क्योंकि बिजली संयंत्र का शुरू होना इसके लिए सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। इसका फ्लोटिंग स्टॉक बहुत कम महज 5 लाख शेयरों के आसपास है। जानकार निवेशक इसमें खरीद शुरू करते हैं तो यह ऊपरी सर्किट को तोड़ते-तोड़ते 300 रुपए तक जा सकता है, उसी तरह जैसे पहले रसेट टी (बीएसई कोड – 533168) के साथ हो चुका है। इसलिए, Buy right, hold tight!

दोस्तों! यह बेहद अच्छी बात है कि आप लोग अपनी जानकारियां बाकायदा रिपोर्ट के रूप में भेजने लगे हैं। हम चाहते हैं कि इसका पूरा एक डिस्कशन फोरम बना दिया जाए जहां आप और हम मिलकर अपनी बातें रख सकें, मंथन कर सके और मंथन के बाद सच्चाई पर पहुंच सकें। बस चंद दिनों में इसकी शुरुआत हम करने जा रहे हैं। हमने इस फोरम के लिए बडा अच्छा-सा नाम भी सोच रखा है।

टीसीआई फाइनेंस (बीएसई – 501242, एनएसई – TCIFINANCE) पर अमित जी की पेशकश पर मेरा बस एक सवाल हैं। इस कंपनी ने सितंबर 2010 की तिमाही में महज 1.99 करोड़ रुपए की आय पर 6 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पहले पूरे वित्त वर्ष 2009-10 में इसने 7.15 करोड़ रुपए की आय पर 36 लाख रुपए का घाटा उठाया था। कंपनी की इक्विटी 12.87 करोड़ रुपए है। जो कंपनी अपनी इक्विटी के बराबर भी धंधा नहीं कर पा रही है, उसके भविष्य के बारे में हम कैसे आशावान हो सकते हैं? इस कंपनी से जुड़े और भी मसले हैं जिन पर बहस की जानी चाहिए। वैसे, कल यह शेयर बीएसई में 4.13 फीसदी बढ़कर 47.95 रुपए पर बंद हुआ। अमित जी (मेल आईडी – amit246579@rediffmail.com) की रिपोर्ट इससे पहले की है।

9 Comments

  1. can i buy this level[ tci finance]

  2. amitji ka msg or apka msg bahot acha laga or me apka msg hamre frd ko bejta hu, aap ek nazar international conveyors ltd me bhi dek sakt he or wo kesa he hame jawab bejni ki kast kare, thanks & regard, jawed

  3. ple send amit gee ki recomandeation adders and his deteale mo. no.and companey name

    thanks

  4. पांडे जी, अमित का ई-मेल इसी रिपोर्ट के आखिर में दिया गया है। आप उन्हें सीधे मेल भेजकर सारी जानकारियां पा सकते हैं। हां, अमित ने टीसीआई फाइनेंस के बारे में कुछ अन्य जानकारी भी मुझे मेल में भेजी है तो उसे जस का तस यहां चस्पा कर रहा हूं…
    “It will be very difficult for operator to exit from TCI Finance till it is in t group and till it is shifted to b group. TCI Finance will reach 1000 rs for minimum next 2 month TCI Finance will be in trade to trade T group. It`s very simple logic without volume they cant offload their big quantity and even when upper circuit will be open when ever it will be shifted to B group.
    TCI Finance will not hit lower circuit because it will be split and bonus will be declared and even dividend could be declared so don’t worry be relaxed and enjoy the ride.

    This is what my logic, experience and equation says but if it is shifted in b group next month then we have to see what new equation are formed.

  5. PLease give ur valuable suggestions regarding TCI Finance……..when it will start hitting UCs ………….

  6. Both counters suggested by Ratnaparakhi “Amit Kumar” are nowadays engaged into series of continuous LC’s.
    Really RatnaParakhi, if anyone want to reduce his wealth by more than 50% within few days follow his valuable guide.

  7. Amit Kumar jara UC ke sath sath LC ke bare me kuch bataiye. Ye kidhar ruknewala hai ya nahi?

  8. Amitji aur ek galat information iska floating stock 5 lac nahi , 56 lac hai.

    Free float is 38 Crores, divide free float with CMP (66), it gives you 56 lacs.

    Amitji improve your basic first.

  9. Amitji kaha chupe ho, If you have any guts common and answer our questions.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *