विम प्लास्ट व टाटा टेली में धमक
2010-07-09
विम प्लास्ट के पास पुणे मे 70 एकड़ जमीन है। कंपनी ने इसमें से 5 एकड़ जमीन पर एक कमर्शियल प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रीयल्टी प्रोजेक्ट से कंपनी के पास भारी कैश इनफ्लो होगा। इस खबर की आहट से ही बीएसई में आज विम प्लास्ट का शेयर 218.70 रुपए का नई ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि खबर लिखे जाते समय वह कल के बंद भाव से 10.34 फीसदीऔरऔर भी