एफआईआई पर लगी बंदिश नहीं हटेगी: सेबी
2010-10-08
पूंजी बाजार नियामक संस्था सेबी चुनिंदी एफआईआई पर नियमों का पालन न करने के लिए लगाई गई रोक को हटाने के लिए तैयार नहीं है। सेबी का कहना है कि उसने खुलासा नियमों को लागू करने के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) को पर्याप्त समय दिया है और कुछ गंभीर संस्थागत निवेशकों ने इसके लागू भी किया है। सेबी के चेयरमैन सीबी भावे ने 197 विदेशी संस्थागत निवेशकों और 342 उप-खातों पर ताजा कारोबार करने से प्रतिबंधऔरऔर भी