मिले हर हाथ को काम
2010-06-07
अर्थकाम पर अपने ही प्रयासों को पूरा होता हुआ देख रहा हूँ। मैं कई बार खुद के हिन्दी भाषी होने पर परेशान हो उठता हूं। आर्थिक बुद्धिमता देश के युवा के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इसके अभाव में देश का युवावर्ग आज बेरोजगारी और अकर्मण्यता के भीषण दौर से गुजर रहा है। कहीं एक रोजगार विज्ञप्ति निकलती है तो आवेदकों की तादाद देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य क्या हो सकता है। आजऔरऔर भी