फीनिक्स का धंधा मॉल से माल
2010-11-04
फीनिक्स मिल्स लिमिटेड (बीएसई कोड – 503100, एनएसई कोड – PHOENIXLTD) कभी मुंबई की मशहूर कपड़ा मिल हुआ करती थी। अब विशालकाय मॉल चलाने के लिए जानी जाती है। मुंबई के लोअर परेल में हाई स्ट्रीट फीनिक्स की सफलता के बाद वह देश के कई हिस्सों में अगले 12 महीनों के भीतर नए मॉल शुरू करने जा रही है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज इसके शेयरो को लेकर काफी तेजी की धारणा रखती है। उसने अपनी ताजा रिसर्च रिपोर्ट मेंऔरऔर भी