सेल ग्रामीण इलाकों में रखेगी एक हजार डीलर

सरकारी इस्पात कंपनी सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) चालू वित्त वर्ष में मार्च 2012 तक देश के ग्रामीण इलाकों में 1000 से ज्यादा डीलरों की नियुक्ति करेगी। ऐसा नई ग्रामीण डीलरशिप स्कीम के तहत किया जाएगा। इस स्कीम का मकसद देश के अंदरूनी इलाकों में कंपनी के ब्रांडेड उत्पादों को पहुंचाना है।

कंपनी की तरफ से जारी ताजा बयान में कहा गया है, “स्कीम में तय किया गया है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान देश के सभी राज्यों में 1000 से ज्यादा ग्रामीण डीलरों की नियुक्ति की जाएगी।” नई डीलरशिप स्कीम से सेल-टीएमटी बार और सेल-ज्योति जैसे ब्रांडेड उत्पाद एकदम नीचे के ग्राहकों तक पहुंच सकेंगे। बता दें कि सेल पांच साल पहले से एक डीलरशिप स्कीम चला रही है जिसके तहत देश के 630 जिलों में 2700 डीलर बनाए गए हैं। नई स्कीम उससे अलग है।

यह भी तय किया गया है कि नई स्कीम के अंतर्गत सेल अपने गोदाम से डीलरों पर माल को पहुंचाने की परिवहन लागत खुद उठाएगी। इससे ग्राहकों को कंपनी के उत्पाद अपेक्षाकृत कम दाम पर मिल जाएंगे। सेल के चेयरमैन के मुताबिक, भारत का ग्रामीण बाजार द्रुत बदलाव से गुजर रहा है। वहां नई क्रय-शक्ति आई है। इस स्कीम से गांवों में स्टील की प्रति व्यक्ति खपत को बढ़ाया जा सकता है।

अभी भारत के ग्रामीण इलाकों में स्टील की प्रति व्यक्ति खपत 9.78 किलोग्राम है, जबकि शहरी इलाकों में यह खपत 140 किलोग्राम के आसपास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *