कितने जिलों में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

देश में इस समय कुल 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) हैं जिनकी 15,475 शाखाएं 619 जिलों में फैली हुई हैं। 31 मार्च 2010 तक की माली हालत के आधार पर 82 में तीन आरआरबी घाटे में चल रहे हैं। ये हैं – मणिपुर रूरल बैंक (2.98 करोड़), पुडुवल भर्थियार ग्रामा बैंक (0.22 करोड़) और महाकौशल ग्रामीण बैंक (2.45 करोड़)। सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को नाबार्ड की तरफ से तकनीक उन्नयन और ज्यादा आबादी तक पहुंचने के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है। इन बैकों को सितंबर 2011 तक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) हासिल कर लेना है। अभी तक 21 आरआरबी सौ फीसदी सीबीएस का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *