कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को 2011-12 के लिए फसल उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया। इसके मुताबिक 2011-12 में 25.256 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष यह 24.478 करोड़ टन रहा था। चावल का कुल अनुमानित उत्पादन 10.341 करोड़ टन है जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है। गेहूं का अनुमानित उत्पादन 9.023 करोड़ टन है। यह भी एक रिकॉर्ड है।
चावल और गेहूं के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि से खाद्यान्न उत्पादन 25.256 करोड़ टन रहा है जो कि वर्ष 2011-12 के लिए तय किए गए 24.50 करोड़ टन से 75.6 लाख टन अधिक है। 2011-12 के लिए अनुमानित खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल 2010-11 के रिकॉर्ड उत्पादन 24.478 करोड़ टन से 77.8 लाख टन अधिक है। दालों और तिलहन का अनुमानित उत्पादन क्रमशः 170.2 लाख टन और 300.6 लाख टन रहा।
नोट करने की बात यह है कि कपास का अनुमानित उत्पादन 352 लाख गांठ (एक गांठ = 170 किलोग्राम) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। गन्ने का अनुमानित उत्पादन 35.119 करोड़ टन रहा जो कि 2010-11 के मुकाबले 88.1 लाख टन ज्यादा है।