सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्लास्टिक की जगह कागज की पैकिंग में पान मसाला बनाकर बेचनेवालों पर मानसून के कारण हो रही बारिश कहर बनकर टूटी है। कागज की पैकिंग में पैक पान मसाला दुकानदार और व्यापारियों तक पहुंचते-पहुंचते खराब हो जा रहा है। इसलिए कानपुर शहर के करीब आधा दर्जन पान मसाला उत्पादकों ने अपना उत्पादन बंद कर आबकारी विभाग को बंदी का नोटिस दे दिया है।
पान मसाला उत्पादकों का कहना है कि चूंकि पान मसाला व्यापारी और दुकानदार लगातार यह शिकायतें कर रहे थे कि बारिश के कारण हुई नमी से उन्हें कागज की पैकिंग में जो पान मसाला मिल रहा है उसके अधिकतर पाउच या तो फ़टे होते है या उसमें से खराब पान मसाला मिलता है जिसको ग्राहक लेने में आनकानी करता है इसलिए कुछ दिनों के लिए पान मसाला का उत्पादन बंद कर दिया गया है.
किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष और एक प्रमुख पान मसाला ब्रांड के उत्पादक राकेश अग्रवाल ने बताया कि बारिश में नमी के कारण कागज की पैकिंग में लगातार पान मसाले की गुणवत्ता घटने की रिपोर्ट आने के बाद तलब, संजोग, वाह, तिरंगा, राजश्री जैसी कंपनियों ने आबकारी विभाग को फ़िलहाल 15 दिन का बंदी का नोटिस दिया है।