जब आप दुखी होकर बताते हैं कि बजाज हिंदुस्तान का शेयर ठीक से नहीं चला और नतीजतन नुकसान उठाना पड़ा, तब हमें आपकी ट्रेडिंग के तरीके को लेकर अफसोस होता है। एक बात हमेशा ध्यान रखे कि ए ग्रुप की ट्रेडिंग कोई विज्ञान नहीं है और उद्योग के महारथी तक इसमें घाटा उठाते हैं। इसलिए इसमें हमेशा स्टॉप लॉस लगाकर चलना चाहिए।
लेकिन हमें इससे भी ज्यादा अफसोस तब होता है जब आप श्राडेर डंकन जैसे स्टॉक में भी पैसा नहीं बना पाते। इस शेयर का भाव 97 से बढ़ता-बढ़ता 250 रुपए तक पहुंच गया और सारा कुछ हमारी रिपोर्ट में लिखा हुआ था। आंख बंद कर खेलने की आदत और दृढ़ता व भरोसे की कमी ने आपको श्राडेर डंकन जैसे शेयरों में भारी निवेश से रोके रखा। इस तरह आपके एक शानदार मौका खो दिया। तो, अब आप बजाज हिंदुस्तान को क्यों दोष दे रहे हैं?
विमप्लास्ट, गिलैंडर्स, टीआईएल, टीआरआईएल, आईओएल नेटकॉम, इनसेक्टीसाइड… ये सभी इस तरह की कामयाबी के साक्षी रहे हैं। गल्फ ऑयल, क्विंटेग्रा, एसएनएल, बोरैक्स, वैलिएंट, शिवालिक, एलएमएल और एस्ट्रा माइक्रोवेव इसी राह के राही हैं। गल्फ ऑयल और एस्ट्रा माइक्रोवेव के किस्से मीडिया बार-बार पेश करेगा। चूंकि इनमें अब भी भारी मूल्य व संभावना है, इसलिए ये शेयर नई ऊंचाइयों पर जाएंगे। आपने लाख भी लगाए तो इनमें जमकर नोट बनाएंगे। गल्फ ऑयल 12 महीने के भीतर 50 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। वैसे, हमारी सलाह के बाद से यह शेयर पहले ही 22 फीसदी बढ़ चुका है। बोरैक्स मोरारजी और एसएनएल अगले ब्लॉकबस्टर साबित होंगे।
बाजार की बात करें तो इस स्तर पर आप निफ्टी को लेकर दीवाने न बनें। मेटल सेक्टर पर ध्यान दें और बड़ा निवेश करें। निफ्टी अगर अब तक के शिखर के करीब है और टाटा स्टील 40 फीसदी गिरावट पर है तो यह गलत वजहों से है। आंकड़े इसे साबित कर देंगे। टाटा स्टील अगस्त अंत तक कम से कम 200 से 250 रुपए बढ़ेगा। मेरे पास उन लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है जो शमाबेन के पीछे चलते रहे और सेंसेक्स के 12,000 तक पहुंचने की बाट जोहते रहे। ऐसे लोगों ने बहुत कुछ गंवाया है और फिर गंवाने वाले हैं।
मैं भारत सरकार के साथ हूं जो कामयाबी की योजनाएं बना रही है और बाजार को उठता हुआ देखना चाहती है। मुझे पहले दिन से ही भारतीय अर्थव्यवस्था की सामर्थ्य पर भरोसा है। अब ओबामा से लेकर पूरा विश्व भारत में विश्वास जता रहा है बस, शमाबेन और उनके अनुयायियों जैसे गिने-चुने भारतीयों को छोड़कर। मुझे भारत मे पैसे बनाने हैं तो तय मानिए कि मैं इसके लिए दुनिया के बाजारों की ओर नहीं देखूंगा।
हमारे पास बहुत से श्राडेर बनाने की क्षमता है। बोरैक्स को आजमाइए। 100 रुपए तक ही आप इसे खरीदकर भर पाएंगे। जल्दी ही हम एक बड़ी खबर ब्रेक करनेवाले हैं और हमेशा की तरह यह मीडिया चैनलों पर आएगी जिसके बाद उसका शेयर श्राडेर डंकन की तरफ कुलांचे मारेगा।
एकता में बड़ी ताकत है और इसके टूटते ही छोटे से छोटा खतरा भी सुरसा के मुंह जैसा विकराल बन जाता है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)
You are correct,make your analysis,judge managemant & other things, than invest in the market