घबराए इतना कि दोनों लगे बेचने

केंद्र सरकार के वजूद पर सच में कहें तो कोई तलवार नहीं लटकी है। फिर भी बाज़ार है कि गिरता ही जा रहा है। बड़े-बड़े निवेशक राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर घबरा गए हैं। ऊपर से कॉरपोरेट क्षेत्र भी निराशा जता रहा है। बहुत ही कम मौके ऐसे होते हैं जब एफआईआई (विदेशी निवेशक संस्थाएं) और डीआईआई (घरेलू निवेशक सस्थाएं) एक जैसा बर्ताव करें। लेकिन कल ऐसा ही हुआ। एफआईआई और डीआईआई दोनों ही बिक्री पर उतारू रहे। उनकी शुद्ध बिक्री क्रमशः 236.72 करोड़ रुपए और 356.93 करोड़ रुपए की रही।

कल बुधवार को निफ्टी सुबह से गिरना शुरू हुआ तो गिरता ही चला गया। उम्मीद है कि आज यह सिलसिला रुक जाए। जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आज 5720 के ऊपर रहता है तो थोड़े समय की रैली या तेज़ी देखी जा सकती है। लेकिन 5745 के ऊपर पहुंचते ही उसे फिर से खींचना शुरू हो जाएगा। वैसे, फिलहाल नीचे में 5660 का स्तर टूटना काफी मुश्किल है।

निफ्टी की गति

पिछला बंद कल का उच्चतम कल का न्यूनतम कल का बंद समर्थन/बाधा
5745.95 5745.30 5682.30 5694.40 5660/5745

 

एमटेक ऑटो देश में वाहनों के कलपुर्जे बनाने की मशहूर कंपनी है। कल उसका शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर, 61.25 रुपए को छूकर वापस उठा है। कारोबार के अंत में बीएसई में 61.80 रुपए और एनएसई में 61.70 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी मजबूत है। खरीद व बिक्री का रुझान बताता है कि थोड़ा और गिरने के बाद अगले तीन से पांच दिन में यह 65 रुपए तक जा सकता है। इस तरह स्विंग ट्रेडिंग से इसमें पांच फीसदी से ज्यादा कमाया जा सकता है। फिर भी 59 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

एमटेक ऑटो (बीएसई 520077, एनएसई –AMTEKAUTO )

कल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
61.80 रुपए 142.50 रुपए 61.25 रुपए 65 रुपए +5.17%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *