तेल पर सब्सिडी, फिर भी अंडर-रिकवरी

केंद्र ने बीते वित्त वर्ष 2009-10 में विभिन्न पेट्रोलियम उत्पादों पर कुल 28,789 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी, जबकि उसे इन पर विभिन्न टैक्सों से कुल 71,768 करोड़ रुपए मिले। 7755 करोड़ रुपए कस्टम ड्यूटी और 64,013 करोड़ रुपए सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के मुताबिक राज्यों के कुल राजस्व का 34 फीसदी हिस्सा पेट्रोलियम उत्पादों पर लगे टैक्स से आता है। सब्सिडी के बावजूद 2009-10 में सरकारी तेल कंपनियों की अंडर-रिकवरी 46,051 करोड़ रुपए रही। चालू वित्त वर्ष में इसका शुरुआती अनुमान 72,000 करोड़ का था, लेकिन 26 जून से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ा देने के बाद इसके घटकर 53,500 करोड़ रह जाने का आकलन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *