निफ्टी निपटेगा 5665 के आसपास!

आज मार्च के डेरिवेटिव सौदों के सेटलमेंट का दिन है। यानी, जबरदस्त उठापटक का दिन। आज आम ट्रेडरों या निवेशकों की नहीं, ऑपरेटरों की मर्जी चलती है। जो जितना बलवान, वो उतना धनवान। जानकार बताते हैं कि निफ्टी में सेटलमेंट 5665 के आसपास हो सकता है, जबकि नीचे में यह 5610 के ऊपर टिके रखने की हरचंद कोशिश करेगा। इस बीच विदेशी निवेशक संस्थाओं की खरीद और घरेलू निवेशक संस्थाओं की बिक्री का सिलसिला जारी है। मंगल को एफआईआई की शुद्ध खरीद 538.27 करोड़ रुपए और डीआईआई की शुद्ध बिक्री 124.21 करोड़ रुपए की रही।

जानकारों का यह भी मानना है कि चूंकि आज फ्यूचर्स व ऑप्शंस की एक्सपायरी या रोलओवर का दिन है, इसलिए बाज़ार पर ऑपरेटर हावी रहेंगे। अभी मंदड़िए का पलड़ा भारी है तो वे आज बाज़ार को और दबाने की कोशिश करेंगे। दिक्कत यह है कि निफ्टी है तो 50 शेयरों के भावों की परछाई। लेकिन उस्ताद लोग इसे आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुज़ुकी, इनफोसिस और एशियन पेंट्स जैसे स्टॉक्स के जरिए मैनेज करने लगे हैं। इन सभी के भाव होली के एक दिन पहले मंगलवार को बढ़े हैं। देखिए, आज इन्हें कैसे उठाया या गिराया जाता है।

निफ्टी की गति

सोम का बंद मंगल का उच्चतम मंगल का न्यूनतम मंगल का बंद समर्थन/बाधा
5633.85 5655.30 5612.05 5641.60 5610/5665

 

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में इस वक्त बढ़ने का रुख साफ नज़र आ रहा है। उसका दो रुपए का शेयर मंगलवार को बीएसई में 1.65 फीसदी बढ़कर 221.35 रुपए और एनएसई में 2.12 फीसदी बढ़कर 221.90 रुपए पर बंद हुआ है। अगले पांच दिन में यह 233 रुपए तक जा सकता है। इस तरह इसमें स्विंग सेलिंग से पांच फीसदी से ज्यादा कमाने की गुंजाइश है। फिर भी 212 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाकर चलें।

एलआईसी हाउसिंग (बीएसई 500253, एनएसई – LICHSGFIN)

मंगल का बंद भाव 52 हफ्ते का उच्चतम 52 हफ्ते का न्यूनतम भावी उम्मीद अपेक्षित रिटर्न
221.35 रुपए 300 रुपए 209.10 रुपए 233 रुपए +5.26%

(भाव बीएसई के)

डिस्क्लेमर: शेयर बाजार के निवेश में सबसे ज्यादा रिस्क है। इसलिए निवेश का फैसला काफी सोच-विचार और रिसर्च के बाद ही करें। आपके निवेश के लिए हम किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *