कल की शानदार रैली के बाद आज कमजोर शुरूआत होनी ही थी। लेकिन अमेरिका में बेरोजगारी के आंकडों का भी असर होना था जो काफी सकारात्मक रहे। अप्रैल 2008 में वहां बेरोजगारी भत्ते का आवेदन करनेवालों की संख्या में अप्रत्याशित कमी आई है। इसके ऊपर से खाद्य मुद्रास्फीति के आंकड़े आ गए तो हर तरफ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद दौड़ गई। खाद्य मुद्रास्फीति की दर 1.81 फीसदी पर पहुंच गई है जो करीब चार सालों का सबसे निचला स्तर है।
इस बीच दोपहर तक बाजार ने पहले ही खुद को 4675 और 4680 के बीच अच्छी तरह जमा लिया था तो उसका बढ़कर 4740 तक जाना लाजिमी था। निफ्टी तीन बजे के आसपास ऊपर में 4740.60 तक पहुंचने के बाद आखिर में 0.87 फीसदी की बढ़त लेकर 4733.85 पर बंद हुआ। आज भी बाजार को उठाने का असली खेल ढाई बजे के बाद शुरू हुआ। मुझे उम्मीद है कि निफ्टी कल 4840 पर पहुंच जाएगा।
वैसे, इसके 5080 तक पहुंचने की राह अब भी खुली है क्योंकि बाजार में लांग सौदे हैं ही नहीं। 4400 से लेकर 4000 तक सारे के सारे शॉर्ट सौदे ही हो रखे हैं। जब डेरिवेटिव सौदों में व्यवस्था कैश सेटलमेंट की हो तो तेजड़ियों को इसके अलावा और क्या चाहिए?
अलग-अलग बहुत से स्टॉक्स अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुके हैं और फिलहाल ओवरसोल्ड अवस्था में हैं। यह फिर दिखाता है कि गिरने की गुंजाइश थम चुकी है और तेजी से 30 फीसदी बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आप किसी स्टॉक को एक हद से ज्यादा दबा भी नहीं सकते। वह भी तब, जब नई खरीद शुरू हो चुकी हो। खाड़ी का एक फंड बाजार में 50 करोड़ डॉलर की खरीद कर चुका है। इसके ऊपर से 250 करोड़ डॉलर की खरीद होनी अभी बाकी है, जो कभी भी हो सकती है।
सारी बुरी खबरो व संकेतों को किनारे रखकर कोई है, जिसने जो भी मिल रहा है, सबको खरीदने का फैसला कर लिया है। ऐसा ही अक्टूबर 2008 में भी हुआ था। मेरे विचार से बाजार 4531 पर तलहटी बना चुका है। मेरा सुझाव है कि अपनी लांग पोजिशन बनाए रखें और इन स्तरों पर नई लांग पोजिशन बनाते रहें। जब भी बाजार बढ़ेगा तो साबित हो जाएगा कि हमारा फैसला कितना वाजिब था।
साहस से भरा एक अकेला इंसान भी हज़ारों की भीड़ पर भारी पड़ता है।
(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं पड़ना चाहता। इसलिए अनाम है। वह अंदर की बातें आपके सामने रखता है। लेकिन उसमें बड़बोलापन हो सकता है। आपके निवेश फैसलों के लिए अर्थकाम किसी भी हाल में जिम्मेदार नहीं होगा। यह मूलत: सीएनआई रिसर्च का कॉलम है, जिसे हम यहां आपकी शिक्षा के लिए पेश कर रहे हैं)