प्रबंधन स्तर पर काम कर लोगों को कम छुट्टियां मिलने के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है। यहां इस स्तर के कर्मियों को साल भर में औसतन 22 दिन की ही छुट्टी मिल पाती है। एक्सपीडिया के सर्वे के मुताबिक जापान इस सूची में सबसे ऊपर है जहां लोगों को 9 दिन ही छुट्टी मिल पाती है। इसके बाद अमेरिका (14 दिन) व ऑस्ट्रेलिया (16.5 दिन) का नंबर है। यूरोप में प्रबंधकों की मौज है। फ्रांस में औसत छुट्टी 34.5 दिन, स्पेन में 28.5 दिन, डेनमार्क व इटली में 26.5 दिन, नॉरवे में 26 दिन और स्वीडन व ब्रिटेन में 25 दिन है।
2011-04-06