न करें उन्हें बेचने की निपट मूर्खता

आज का हाल भी कल जैसा रहा। जहां सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 0.38 और 0.31 फीसदी गिर गए, वहीं बीएसई के मिड कैप सूचकांक में 0.47 फीसदी और स्मॉल कैप सूचकांक में 0.78 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। इसी तरह एनएसई का सीएनएक्स मिड कैप सूचकांक 0.43 फीसदी और निफ्टी मिड कैप-50 0.55 फीसदी बढ़ा है। नोट करने के बात यह भी है कि सीएनएक्स रीयल्टी सूचकांक में आज 3.34 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि तमाम धुरंधर कहे जा रहे हैं कि इसके बावजूद रीयल्टी स्टॉक्स से दूर रहना चाहिए। हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम तो पिछले कई महीनों से रीयल्टी को लेकर तेजी की धारणा में थे। जिन्हें इन पर मुनाफा बटोरने की ख्वाहिश हो, वे ऐसा कर सकते हैं।

हम निश्चित रूप से बाजार के आगे रहते हैं। बीएफ यूटिलिटीज को हमने 750 रुपए पर खरीदने की सलाह दी। अब 870 रुपए तक पहुंचने पर उससे जुड़ी खबर आ रही है तो बाजार के लोग उसे खरीदने लगे हैं। बहुत से लोगों ने बिक्री की कॉल न देने के हमारी आलोचना की है। लेकिन अब तो हम बिक्री की कॉल भी दे रहे हैं। हम अब केवल निफ्टी के 50 स्टॉक्स से जुड़ी सलाह का नया सेक्शन शुरू करने जा रहे हैं। इसे डेरिवेटिव सौदों के एक विशेषज्ञ द्वारा लिखा जाएगा। इसी तरह बहुत जल्दी ही कमोडिटी सेक्शन पर नोट्स देने की भी शुरुआत की जाएगी।

मेरी पक्का धारणा है कि हम अगले छह महीनों के भीतर स्मॉल कैप व मिड कैप स्टॉक्स में साल 2005 जैसे तेजी के दौर में प्रवेश कर रहे हैं। दो साल में यहां के तमाम स्टॉक्स 500 फीसदी बढ़ जाएंगे। अब आपको तय करना है कि क्या आप मिड कैप के स्टॉक्स को बेचना और उससे मिले कैश को पकड़कर बैठना चाहते हैं या नहीं। अगर वीआईपी इंडस्ट्रीज 34 रुपए से बढ़कर 900 रुपए पर पहुंच सकता है तो कैम्फर 198 रुपए से बढ़कर 12 से 24 महीनों में 1200 रुपए तक क्यों नहीं पहुंच सकता? आप भी 24 महीने बाद यही सवाल पूछेगे।

यही हाल विमप्लास्ट और क्विंटेग्रा सोल्यूशंस का भी हो सकता है। भावों को गिराने में प्रबंधन की बड़ी भूमिका रही है जो चाहता था कि 27 लाख शेयरों को रखनेवाला एक फंड इससे निकल जाए। ऐसा हो गया। अब आगे क्या? प्रबंधन के पास पहले से खाते में भारी मात्रा में शेयर पड़े हैं और कंपनी बिकने जा रही है? ऐसा कुछ नहीं। सब कुछ दुरुस्त है।

आप खुद देख रहे हैं और आगे भी ऐसा होगा कि निफ्टी में करेक्शन आता भी है तो इससे मिड कैप व स्मॉल कैप स्टॉक्स को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मैं आपको ईमानदारी से बता देना चाहता हूं कि जो लोग इस समय घाटा उठाकर या थोड़ा लाभ लेकर स्मॉल कैप के शेयरों को बेच रहे हैं, वे निपट मूर्ख हैं और इक्विटी बाजार में रहने के काबिल नहीं हैं।

आपके पास जो है, उसकी उलाहना कर, जो नहीं है, उसके पीछे मत भागिए। याद रखें कि जो अभी आपके पास है, उसे किसी समय आपने बड़ी शिद्दत से चाहा था।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ है। लेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *