कर्नाटक में तंबाकू की अवैध खेती की वजह से वर्ष 2010-11 में इसका उत्पादन तय लक्ष्य से 10 फीसदी अधिक करीब 30 करोड़ किलो तक होने की संभावना है। भारतीय तंबाकू बोर्ड ने चालू फसल वर्ष (सितंबर-अगस्त) में 27.2 करोड़ किलो तंबाकू उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि तंबाकू का उत्पादन निर्धारित 27.2 करोड़ किलो के मुकाबले 30 करोड़ किलो होगा। ऐसा कर्नाटक में कुछ किसानों द्वारा अवैध ढंग से तंबाकू की फसल लगाने की वजह से होगा।’’
अधिकारी ने कहा कि हालांकि यह (30 करोड़ किलो) पिछले मौसम में हुए 32.3 करोड़ किलो के मुकाबले कम है। बता दें कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश देश के दो अग्रणी तंबाकू उत्पादक राज्य हैं।