हीरो को होंडा देगी 1.2 अरब डॉलर

जापानी कंपनी होंडा ने हीरो होंडा में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर में मुंजाल परिवार की तरफ से बनाए गए विशेष एसपीवी (स्पेशल परपज वेहिकल) को बेच दी है। यह सौदा 120 करोड़ अमेरिकी डॉलर (5565 करोड़ रुपए) में हुआ है। इसकी आधिकारिक घोषणा 25 सितंबर को की जाएगी। बता दें कि हीरो होंडा से होंडा के निकलने की खबर सबसे पहले हमने आपको दी थी और सबसे पहले सौदे का ब्यौरा भी आपको हम ही दे रहे हैं।

इस बीच बाजार एक खतरनाक ज़ोन में प्रवेश कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 19500 अंक के ऊपर पहुंच गया है और मुंबई के दलाल पथ पर हर किसी पर अब तेजी का सुरूर छा गया है। ऐसे माहौल हमें कुछ ज्यादा ही चौकन्ना हो जाने की जरूरत है। हो सकता है कि निफ्टी 6000 तक पहुंच जाए। फिर भी मैं सावधानी बरतने की सोच पर कायम हूं।

कल रिजर्व बैंक दूसरी तिमाही की समीक्षा से पहले कुछ मौद्रिक उपायों की घोषणा करने जा रहा है। अगले हफ्ते डीजल के मूल्यों में वृद्धि की उम्मीद है। साथ ही फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में रिटेल निवेशक बड़े पैमाने पर हाथ आजमा रहे हैं। यह सारी बातें चिंता बढ़ाने वाली हैं।

बाजार के इस मोड़ पर मैं तो अंधी खरीद के बजाय सौदों की पूरी हेजिंग के पक्ष में हूं। मतलब यहां लांग तो वहां शॉर्ट। यहां तेजी की धारणा के साथ खरीद तो वहां गिरावट के अंदेशे के साथ बिक्री। जब तक मौजूदा रोलओवर चल रहा है, तब तक मैं रीयल्टी सेक्टर में लांग रहने के पक्ष में हूं, जबकि बैंकिंग, ऑटो, मेटल और निफ्टी में मैं शॉर्ट रहूंगा।

ध्यान रखें कि करेक्शन में जितनी देरी होगी, गिरावट उतनी ही तीखी हो सकती है। यहां तक कि बाजार में 1000 अंकों की गिरावट की आशंका तक से इनकार नहीं किया जा सकता।

जो आप करना चाहते हैं, वह कर डालें। बातें करने रहने से क्या फायदा। कर्म ही मायने रखता है बाकी तो सब बतकही है।

(चमत्कार चक्री एक अनाम शख्सियत है। वह बाजार की रग-रग से वाकिफ हैलेकिन फालतू के कानूनी लफड़ों में नहीं उलझना चाहता। सलाह देना उसका काम है। लेकिन निवेश का निर्णय पूरी तरह आपका होगा और चक्री या अर्थकाम किसी भी सूरत में इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगा। यह कॉलम मूलत: सीएनआई रिसर्च से लिया जा रहा है)

2 Comments

  1. TATA STEEL 27% PROFIT ME HAI , KYA BECH DALEN. AUR ISPAT 9% PROFIT ME HAI KYA SHORT KAREN? BAAKI KE 4 SCRIPT ( AREY DRUGS, JINDAL SOUTH WEST HOLDINGS, RELIANCE COMMUNICATION, RNRL LOSS ME (ABOUT 25%) HAI, KYA KAREN. PLS SUGGEST.
    YOURS TRULY
    PARSHURAM

  2. SIR HINDUSTAN CONSTRUCTION BHI LOSS ME HAI KYA KAREN.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *