भारत आज़ादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है। आप सभी को असीम शुभकामनाएं। लेकिन उल्लास व खुशी के इस मौके पर मनन ज़रूरी है कि हम आज प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया में 128वें स्थान पर क्यों हैं? दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के बावजूद भारत आज विश्व फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों में 142वें स्थान पर क्यों है? ऐसे बहुतेरे सवाल है जिन पर आज हर देशवासी को सोचने की ज़रूरत है। इस मौके पर मैंने भी सोचा कि कुछ दिन चिंतन-मनन व ध्यान में बिताए जाएं। वैसे भी 16 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में चार दिन ही ट्रेडिंग होनी है। गुरुवार, 19 अगस्त को मोहर्रम की छुट्टी है। इस दौरान मैं ध्यान व साधना के लिए बाहर जा रहा हूं। तो, अगला कॉलम 23 अगस्त को…
2021-08-14