खाद्य मुद्रास्फीति नीचे, पर महंगाई बरकरार

खाद्य मुद्रास्फीति 27 अगस्त को खत्म सप्ताह में थोड़ा घटकर 9.55 फीसदी पर आ गई। हालाकि सप्ताह के दौरान दाल और गेहूं को छोड़कर अन्य सभी प्राथमिक खाद्य वस्तुओं के दाम एक साल पहले की तुलना में ऊंचे रहे।

इससे पिछले सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति 10.05 फीसदी थी जबकि पिछले साल 2010 के इसी सप्ताह में यह 14.76 फीसदी थी। असल में कुछ सप्ताह तक नरम रहने के बाद 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति पांच महीने के उच्चतम स्तर 10.05 फीसदी पर चली गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति में नरमी के बावजूद महंगाई को लेकर दबाव बना रहेगा।

गुरुवार को जारी सरकारी आकड़ों के अनुसार 27 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान दाल की कीमत सालाना आधार पर 1.56 फीसदी घटी, जबकि गेहूं 1.04 फीसदी सस्ता रहा। इस दौरान अन्य खाद्य वस्तुएं महंगी हुई। सालाना आधार पर प्याज 42.03 फीसदी महंगा हुआ, जबकि आलू की कीमत 13.38 फीसदी ज्यादा रही। इसी प्रकार, फल एक साल पहले की तुलना में 16.57 फीसदी महंगे हुए जबकि सब्जी की कीमतें 22.42 फीसदी ऊंची रहीं।

आंकड़ों के अनुसार आलोच्य हफ्ते में अंडा, मास व मछली पिछले साल इसी समय की तुलना में 7.26 फीसदी जबकि दूध व मोटे अनाज 9.12 फीसदी महंगे रहे। कुल मिलाकर प्राथमिक जिंसों की मुद्रास्फीति 27 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 13.34 फीसदी रही जो इससे पिछले सप्ताह में यह 12.93 फीसदी थी। इसी दौरान फाइबर, खनिज जैसे गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 19.88 फीसदी रही जो इससे पूर्व सप्ताह में 17.19 फीसदी थी। ईंधन व बिजली क्षेत्र की मुद्रास्फीति आलोच्य सप्ताह के दौरान 12.55 फीसदी रही जो इससे पूर्व सप्ताह के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *