डेक्कन क्रॉनिकल में भरपूर संभावना

डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स के 1,79,911 शेयर (0.07 फीसदी इक्विटी) एलआईसी ने 26 अप्रैल 2010 को खरीदे थे। उस दिन बीएसई में इसका बंद भाव 153.50 रुपए था। उसके बाद से बीते शुक्रवार 2 जुलाई 2010 तक यह 20 फीसदी गिरकर 122.40 रुपए पर आ चुका है। जाहिर-सी बात है कि एलआईसी दूरगामी संभावनाओं के आधार पर निवेश करता है और अगर उसे डेक्कन क्रॉनिकल में 153.50 पर संभावना दिख रही थी तो हमारे लिए 122.40 रुपए के आसपास इस शेयर को खरीदना शायद गलत फैसला नहीं होगा। कंपनी का शेयर इसी साल 22 मार्च को 180.05 का शिखर छू चुका है। इसका अंकित मूल्य 2 रुपए और यह बीएसई के साथ-साथ एनएसई में भी लिस्टेड है।

डेक्कन क्रॉनिकल दक्षिण भारत का प्रमुख मीडिया समूह है। उसके प्रकाशनों में डेक्कन क्रॉनिकल के अलावा आंध्राभूमि, एशियन एज और फाइनेंशियल क्रॉनिकल शामिल हैं। यह आईपीएल की टीम डेक्कन चार्जर्स की भी मालिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2009-10 में 892.49 करोड़ रुपए की आय पर 261.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है और उसका ईपीएस (प्रति शेयर लाभ) 10.73 रुपए है। इस आधार पर उसका पी/ई अनुपात 11.41 है, जबकि इसी श्रेणी की लिस्टेड कंपनियों में से एचटी मीडिया का पी/ई 27.61, जागरण प्रकाशन का 21.04 और भास्कर समूह की कंपनी डी बी कॉर्प का पी/ई अनुपात 43.32 है।

इस लिहाज से प्रिंट मीडिया में अभी की स्थिति में डेक्कन क्रॉनिकल सबसे सस्ता शेयर है। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2010-11 में उसकी आय 1240.1 करोड़, शुद्ध लाभ 318.3 करोड़ और ईपीएस 13 रुपए रहेगा। इसके अगले साल 2011-12 में 1385.7 करोड़ की आय, 375 करोड़ के शुद्ध लाभ और 15.4 रुपए के ईपीएस का अनुमान है। इन गणनाओं के आधार पर उसने कंपनी का मूल्यांकन किया है और उसका कहना है कि यह शेयर साल भर में 188 रुपए तक पहुंच सकता है। यानी, अभी की खरीद पर साल भर में लगभग 50 फीसदी रिटर्न की संभावना।

कंपनी की इक्विटी में मार्च 2010 के अंत तक प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 63.69 फीसदी, एफआईआई की 15.37 फीसदी और घरेलू संस्थाओं की 12.70 फीसदी है। इस वक्त तक कंपनी में एलआईसी की सीधी भागीदारी 2.12 फीसदी और एलआईसी मार्केट प्लस की अलग से 1.41 फीसदी थी।

चलते-चलते टेक्निकल का तड़का। यूरोटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 6.14 फीसदी की बढ़त के साथ 37.15 रुपए पर बंद हुआ है। इसमें अपसाइड ब्रेकआउट की स्थिति है और दीर्घकालिक रूप से 56-60 रुपए तक जा सकता है। जिंदल होटल्स शुक्रवार को बीएसई में 14.33 फीसदी बढ़कर 61.85 रुपए पर बंद हुआ है। टेक्निकल चार्ट बताते हैं कि यह निकट भविष्य में 69-72 रुपए तक जा सकता है। खोडे इंडिया शुक्रवार को 3.51 फीसदी बढ़कर 73.65 रुपए पर बंद हुआ है। लेकिन यह 96-100 रुपए तक जा सकता है, दो-तीन महीनों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *