रिटर्न कोई चमत्कार नहीं, दम है धंधे का
2024-10-13
शेयर बाज़ार में निवेश का बेसिक फंडा यह है कि इसमें उन्हीं लोगों को आना चाहिए जिनके पास रोजमर्रा ही नहीं, आकस्मिक जरूरतों का इंतज़ाम करने के बाद इफरात धन बचता हो। जिनकी स्थिति ऐसी नहीं है, उन्हें सबसे पहले रोज़ी-रोज़गार का इंतज़ाम करना चाहिए। इफरात धन का भी वही हिस्सा शेयरों में लगाएं जिसकी कई सालों तक ज़रूरत न हो और वो डूब भी जाए तो सेहत पर फर्क नहीं। हालांकि सोच यही रहे कि बचतऔरऔर भी