सिलिकॉन वैली बैंक ने दिया बड़ा झटका
2023-03-13
दुनिया के आर्थिक व वित्तीय पटल पर इस समय भयंकर अनिश्चितता छाई हुई है। कब कहां से अचानक कोई आफत टपक पड़े, कहा नहीं जा सकता। इसकी शुरुआत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था व वित्तीय केंद्र अमेरिका से होती है। ताजा मामला यह है कि अमेरिका की कुछ सबसे बड़ी टेक्नोलॉज़ी कपनियों को ऋण देनेवाला सिलिकॉन वैली बैंक संकट के बाद शुक्रवार को बंद हो गया। यह साल 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बैठने वालाऔरऔर भी