जो भाव फिसल गया, पकड़ना है उसे
भावों ने जो चाल पकड़ रखी है, वो ज़रूरी नहीं कि आगे भी जारी रहे। यही टेक्निकल एनालिसिस की सीमा है। किस भाव पर कोई शेयर ट्रेड हुआ, यह महत्वपूर्ण है। लेकिन किस भाव पर ट्रेड नहीं हो सका या हुआ भी तो बहुत थोड़े समय, यह देखना कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम संस्थाओं की डिमांड व सप्लाई के असंतुलन को समझकर इन्हीं नाजुक भावों को पकड़ने की कोशिश करते हैं। अब परखते हैं गुरुवार की दशा-दिशा…औरऔर भी