मानसून के समाप्त होने और त्यौहारी मौसम शुरू होने के साथ सीमेंट, रीयल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में आनेवाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। सीएनआई रिसर्च के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक किशोर पी ओस्तवाल ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘‘मानसून के समाप्त होने और त्यौहारी मौसम शुरू होने के साथ सीमेंट, रीयल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों के प्रति निवेशकों की रूचि बढ़ेगी क्योंकि इन शेयरों से बढ़िया रिटर्न मिलेगा।’’
अप्रैल-जून तिमाही में मानूसन के कारण इन क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा। चालू तिमाही में सीमेंट की मांग बढ़ने और सरकार की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर पर व्यय बढ़ने से इनके शेयर के दाम चढ़ने की संभावना है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बुधवार को रीयल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ का शेयर 0.49 फीसदी बढ़कर 319.85 रुपए पर बंद हुआ है, वहीं जय प्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 1.53 फीसद बढ़कर 119.15 रुपए पर बंद हुआ है। सीमेंट कंपनियों में एसीसी का शेयर 0.38 फीसदी चढ़कर 840. 85 रुपए पर बंद हुआ है। एल एंड टी के शेयर में भी लगभग एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।